Thursday, April 25, 2024
Homeअन्यदिल्ली चुनाव के लिए आप का घोषणापत्र जारी

दिल्ली चुनाव के लिए आप का घोषणापत्र जारी

नयी दिल्ली सत्ता में लौटने के लिए समाज के सभी वर्गो को लुभाने का प्रयास करते हुए आम आदमी पार्टी ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया जिसमें ‘‘24 घंटे बिजली आपूर्ति, पूरे शहर में मुफ्त वाई फाई, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कम से कम दस लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने, पानी को कानूनी अधिकार बनाने तथा वैट में महत्वपूर्ण कटौती’’ करने जैसे बहुत से वादे किए गए हैं। घोषणापत्र जारी करते हुए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दस्तावेज कोई मामूली चुनावी दस्तावेज नहीं है बल्कि पार्टी का ‘‘गीता, बाइबिल, कुरान और गुरू ग्रंथ साहिब ’’ है जिसे पार्टी सत्ता में आने पर अक्षरश: लागू करेगी। घोषणापत्र को चार महीने के ‘‘गहन शोध’’ का परिणाम बताते हुए केजरीवाल ने कहा, “हम ऐसी दिल्ली चाहते हैं जहां हर कोई खुद को इसका बाशिंदा कहने पर गर्व महसूस करे। जहां हर वर्ग का व्यक्ति जाति और धर्म के बिना समानता के आधार पर तरक्की करे।’’ घोषणापत्र में की गयी महत्वपूर्ण घोषणाओं में पार्टी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे को आगे बढ़ाने और दिल्ली में वैट की दरों को पांच साल के भीतर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से सबसे कम स्तर पर लाने का भी वादा किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के तहत पार्टी ने हर बस में एक सुरक्षा गार्ड की तैनाती सुनिश्चित करने के साथ ही पूरे शहर में 10 से 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया है। घोषणापत्र में निजी बिजली वितरण कंपनियों का आडिट होने तक बिजली की दरों को आधा करने के अपने काफी समय पूर्व किए गए वादे को भी दोहराया। पानी को एक ‘‘कानूनी अधिकार’’ बनाए जाने की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा, “हम बिजली की दरों को आधा कर देंगे। उसके बाद हम यह सुनिश्चित करेंगे कि निजी बिजली वितरण कंपनियों का कड़ा आडिट हो जो अभी तक बेलगाम चल रही हैं।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments