अन्य

दस प्रतिशत आर्थिक वृद्धि के लिए बेहतर स्थिति: पारेख

By अपनी पत्रिका

November 16, 2014

मुंबई  मजबूत बुनियाद और सुधरते वृहद आर्थिक परिवेश से उत्साहित प्रमुख उद्योग विशेषज्ञ दीपक पारेख ने आज कहा कि 10 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि हासिल करने के लिये इस समय असाधारण रूप से बेहतर स्थिति है, हालांकि, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये अभी काफी कुछ किये जाने की जरूरत है। पारेख ने 10 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि को निश्चित तौर पर हासिल करने योग्य बताते हुये कहा कि वह दहाई अंकों की जीडीपी वृद्धि हासिल होने के लिये कोई समय सीमा बताने का जोखिम नहीं उठायेंगे। पारेख ने कहा, ‘‘मैंने इस स्थिति के बारे में सोचा लेकिन मुझे याद नहीं आता है कि पहले कभी ऐसा कोई समय रहा जब देश के शेयर बाजार नित नई ऊंचाई नाप रहे हों, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिर रहे हों और इसके साथ ही केन्द्र में एक स्थिर, बहुमत वाली सरकार हो।’’