Friday, April 19, 2024
Homeअन्यदस प्रतिशत आर्थिक वृद्धि के लिए बेहतर स्थिति: पारेख

दस प्रतिशत आर्थिक वृद्धि के लिए बेहतर स्थिति: पारेख

मुंबई  मजबूत बुनियाद और सुधरते वृहद आर्थिक परिवेश से उत्साहित प्रमुख उद्योग विशेषज्ञ दीपक पारेख ने आज कहा कि 10 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि हासिल करने के लिये इस समय असाधारण रूप से बेहतर स्थिति है, हालांकि, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये अभी काफी कुछ किये जाने की जरूरत है। पारेख ने 10 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि को निश्चित तौर पर हासिल करने योग्य बताते हुये कहा कि वह दहाई अंकों की जीडीपी वृद्धि हासिल होने के लिये कोई समय सीमा बताने का जोखिम नहीं उठायेंगे।
पारेख ने कहा, ‘‘मैंने इस स्थिति के बारे में सोचा लेकिन मुझे याद नहीं आता है कि पहले कभी ऐसा कोई समय रहा जब देश के शेयर बाजार नित नई ऊंचाई नाप रहे हों, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिर रहे हों और इसके साथ ही केन्द्र में एक स्थिर, बहुमत वाली सरकार हो।’’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments