Thursday, April 25, 2024
Homeअन्यतनावपूर्ण जिंदगी से बचें अफसर: पीएम मोदी

तनावपूर्ण जिंदगी से बचें अफसर: पीएम मोदी

नई दिल्ली। सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सिविल सेवा के अधिकारियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अफसरों को तनाव पूर्ण जिंदगी से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तनाव से भरे हुए जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता, खासतौर से तब जब आपको देश चलाना हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छे समय की शुरूआत हुई है। हमें अच्छे प्रोजेक्ट पर ध्यान देना चाहिए। कर्मचारियों के भविष्य की चिंता जताते हुए पीएम ने कहा कि मेरी कोशिश है कि कर्मचारी आयोग बने।अच्छे अफसरों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार देने चाहिए। अफसरों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि अफसरों को रोबोटिक नहीं होना चाहिए। विकास का ऐसा रास्ता तैयार करना चाहिए जिसमें अमीर-गरीब की खाई दूर हो। उनकी तनावपूर्ण जिंदगी को देखते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि परिवार के साथ क्या अफसर क्वालिटी टाइम बिताते हैं। तनावपूर्ण जिंदगी से कुछ हासिल नहीं हो सकता, इसलिए तनावपूर्ण जिंदगी से बचें और गुणवतापूर्ण समय व्यतीत करें। सरदार पटेल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने भारत में एकीकरण के लिए काम किया। एकीकरण का सिद्धांत एक-दूसरे को करीब लाता है। आज हमारे देश को भी सामाजिक-आर्थिक एकीकरण की आवश्यकता है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments