विदेश

डूबी नौका का कप्तान और चालक दल का सदस्य गिरफ्तार: अभियोजक

By अपनी पत्रिका

April 21, 2015

 केतानिया। सैकड़ों लोगों को लेकर समुद्र में डूबी नौका के कप्तान और चालक दल के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस नौका हादसे में लगभग 900 लोगों के डूबने की आशंका है। ये लोग युद्ध प्रभावित लीबिया से निकलने की कोशिश में थे। सप्ताहांत हुई इस त्रासदी के पीड़ितों की तलाश जारी है। दो तटरक्षक जहाज बचाव कार्य के लिए लीबिया की ओर तीसरी नौका यूनान की ओर तलाशी के काम में लगी है। सहायक अभियोजक रोक्को लिगुओरी ने बताया कि ट्यूनीशियाई कप्तान और चालक दल के सीरियाई सदस्य को उस बचाव नौका से गिरफ्तार किया गया, जो जहाज के मलबे से 27 जीवित बचे लोगों को सिसिली लेकर आई थी। इन दोनों पर अवैध आव्रजन में मदद करने का आरोप लगा है। नौका डूबने के संबंध में कप्तान पर लापरवाही के चलते लोगों की मौत का आरोप भी लगा है। इस तरह की घटनाओं में वृद्धि की निंदा करते हुए इतालवी प्रधानमंत्री मत्तेओ रेंजी ने यूरोप से कहा कि वह इन नौकाओं के लीबिया से निकलने पर रोक लगाने की ओर अपना ध्यान केंद्रित करे। ये नौकाएँ शरण मांगने इटली पहुंचने वाले लोगों की 90 प्रतिशत संख्या के लिए जिम्मेदार हैं। रेंजी ने माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम एक ऐसी संगठित आपराधिक गतिविधि का सामना कर रहे हैं, जिसमें बहुत अधिक धन बनाया जा रहा है लेकिन सबसे बड़ी बात यहां यह है कि इसके कारण बहुत सी जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं।’’ उन्होंने इसकी तुलना सदियों पहले के उन दास व्यापारियों से की, जो ऐसे ‘‘अनैतिक लोग थे, जो मानव जीवन का व्यापार करते थे।’’