अन्य

जयसूर्या ने भारत के हाथों हार की जिम्मेदारी ली

By अपनी पत्रिका

November 17, 2014

कोलंबो। श्रीलंका की चयन समिति के अध्यक्ष सनथ जयसूर्या ने अपनी टीम के भारत के हाथों 0-5 से करारी हार की जिम्मेदारी ली है। जयसूर्या, जो कि खेल उपमंत्री भी हैं, ने संसद भवन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘खेल मंत्री या अन्य किसी को दोष देने की जरूरत नहीं है। मैं जिम्मेदारी लेता हूं।”

भारत के हाथों श्रीलंका की हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की तरफ से यह पहली प्रतिक्रिया है। जयसूर्या के पूर्व कप्तान और एक अन्य सांसद अर्जुन रणतुंगा ने इससे पहले खेल मंत्री महिंदानंदा अलथुगमागे और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज सहित क्रिकेट बोर्ड से जुड़े लोगों को हार के लिये जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि इस परिणाम का विश्व कप की तैयारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। वेस्टइंडीज टीम के भारत के बीच दौरे से हट जाने के बाद श्रीलंका आनन फानन में यह श्रृंखला खेलने के लिये तैयार हुआ था। स्थानीय मीडिया ने भी इस निराशाजनक परिणाम पर अपना गुस्सा निकाला है। उसने ‘‘श्रीलंका क्रिकेट को श्रद्धांजलि’’ और ‘‘सूपड़ा साफ’’ जैसे शीर्षक दिये हैं।