अन्य

जब तक गांव व कार्यकर्ता संपर्क में है, तब तक ही संगठन मजबूतः अखिलेश

By अपनी पत्रिका

March 17, 2015

लखनऊ। समाजवादी पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए गांवों की ओर रुख करने के संकेत दिए हैं। राजधानी के बक्शी का तालाब क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण सत्र के समापन समारोह में मंगलवार को अखिलेश यादव ने इसके संकेत दिए हैं। सीएम ने स्पष्ट कहा, ‘‘जब तक गांव और कार्यकर्ता का संपर्क बना है, तब तक ही संगठन मजबूत है।‘‘ श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी विचारधारा के लिए डा. राम मनोहर लोहिया तथा जनेश्वर मिश्र ने लगातार संघर्ष किया है। यह विचारधारा उनकी ही देन है। श्री यादव ने कहा, ‘‘उनके दिखाए राह पर चलकर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किया जाना वाला संघर्ष गांवों से शुरू होता है और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी अब यही करना होगा। इसलिए अब कार्यकर्ता शहर और गांव के विकास के लिए काम करें। ऐसा प्रयास करें कि लोगों को बिना भेदभाव के समान रूप से लाभ मिले। हालांकि सरकार इस काम को कर रही है, लेकिन कार्यकर्ताओं की सक्रियता इसे और आसान बना देगी।‘‘