प्रदेश

चित्तूर गोलीबारी मामलाः सरकार ने उच्च न्यायालय को पोस्टमॉर्टम की पहली रिपोर्ट सौंपी

By अपनी पत्रिका

April 20, 2015

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश पुलिस ने चित्तूर जिले के सेषचलम वन में सात अप्रैल को मारे गए 20 लोगों के पोस्टमॉर्टम की पहली रिपोर्ट आज हैदराबाद उच्च न्यायालय को दी। उच्च न्यायालय को यह भी सूचित किया गया कि तमिलनाडु में छह मृतकों का दोबारा पोस्टमॉर्टम किया गया है, जिसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। मुख्य न्यायाधीश कल्याण ज्योति सेनगुप्ता और न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार की खंडपीठ ने रजिस्ट्रार जनरल को हिदायत दी कि वह उस्मानिया अस्पताल को निर्देश दें कि अदालत के समक्ष 22 अप्रैल तक (दूसरे पोस्टमॉर्टम की) रिपोर्ट पेश की जाए। उच्च न्यायालय ने गत सप्ताह आदेश दिया था कि सेषचलम के जंगलों में मारे गए लोगों में से छह के शवों का दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया जाए। आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले के सेषचलम पर्वतीय क्षेत्र में सात अप्रैल को पुलिस कार्रवाई में 20 लोग मारे गए थे।