अन्य

केजरीवाल कल लेंगे शपथ, चार दिन से है बुखार

By अपनी पत्रिका

February 13, 2015

नई दिल्ली दिल्ली के मनोनीत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शनिवार को शपथ लेनी है और उनका स्वास्थ्य अभी भी ठीक नहीं है। केजरीवाल को पिछले चार दिन से बुखार है। इसके बावजूद उन्होंने पिछले दो दिन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह और एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की।  आम आदमी पार्टी के एक नेता ने कहा कि केजरीवाल को कुछ बैठकें करनी हैं, लेकिन यह उनके स्वास्थ्य पर निर्भर होगा। आप के एक नेता ने कहा उन्हें पिछले चार दिन से बुखार है। शुक्रवार को भी जब वह वापस आए तो उनके लिए बैठना मुश्किल हो रहा था, इसलिए हमें सभी निर्धारित बैठकें रद्द करनी पड़ीं।  मतगणना वाले दिन केजरीवाल को बीच में ही जश्न से उठना पड़ा और आराम करने के लिए कौशाम्बी स्थित अपने आवास जाना पड़ा था। आप प्रमुख का गला अक्सर खराब रहता है और सर्दियों में उनकी यह तकलीफ ज्यादा बढ़ जाती है। चुनाव प्रचार के दौरान इसी वजह से उन्हें जनसभाएं रोकनी पड़ी थीं। केजरीवाल को मधुमेह की समस्या भी है।