अपराध

किसी और की पत्नी के पास पहुंचा मेसेज, बवाल

By अपनी पत्रिका

May 10, 2015

नई दिल्ली।   वेस्ट दिल्ली के तिलक विहार में एक अजीब वाकया हुआ। एक शख्स ने अपनी पत्नी को मेसेज भेजा लेकिन वह किसी दूसरे की पत्नी के पास पहुंच गया। आरोप है कि इसके बाद मेसेज भेजने वाले शख्स के घर पर फायरिंग और तोड़फोड़ की गई।  वेस्ट दिल्ली के तिलक विहार पुलिस चौकी के गुरुनानक नगर कॉलोनी में दो पक्षों के बीच मेसेज भेजने पर झगड़ा हुआ। पीड़ित महिला हरजीत कौर ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘एक गलत मेसेज क्या गया, गुस्से में आकर उन्होंने फायरिंग कर दी। इतने से भी मन नहीं भरा तो घर में तोड़फोड़ की और स्कूटर और मोटरसाइकल भी तोड़ दी।’ हरजीत कौर ने पुलिस को भी निशाने पर लिया और कहा कि यह दिल्ली पुलिस का ढीला रवैया ही है कि सब कुछ सीसीटीवी में कैद है, बावजूद इसके अभी तक कोई मामला दर्ज नही किया गया है। उन्होंने बताया कि फायरिंग और इतना बड़ा बवाल उनके बेटे की छोटी सी गलती पर किया गया। वह अपनी पत्नी को कोई मेसेज भेज रहा था जो पास की कॉलोनी में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी के मोबाइल पर चला गया।  इसके बाद उस महिला के परिवार के दो सदस्यों ने आकर हरजीत कौर के घर पर फायरिंग और तोड़फोड़ की। इतना सब होने के बाद हरजीत कौर आरोपियों के घर गई और मेसेज की गलती स्वीकार करके मामले को खत्म करने की रिक्वेस्ट की। इस पर प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों ने उन्हें गाली-गलौज करके भगा दिया। हरजीत कौर का परिवार डरा हुआ है।