अन्य

कहां हैं पीएम, उनकी घर वापसी कराओः विपक्ष

By अपनी पत्रिका

December 17, 2014

नई दिल्ली  धर्मांतरण और धर्म संबंधी अन्य विवादित बयानों से नाराज विपक्ष ने संसद में जमकर हंगामा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने की मांग की। राज्यसभा में विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री की मौजूदगी की मांग कर रहे थे। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को भी घर वापसी की जरूरत है। वह संसद में नजर ही नहीं आते।’  सीपीएम के सीताराम येचुरी ने पूछा कि पीएम बहस के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, जिसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडु ने कहा कि विपक्ष केवल हंगामा करना चाहता है और कोई काम नहीं होने देना चाहता। हंगामा बढ़ने पर राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।  मौजूदा सत्र के अभी चार ही दिन बाकी हैं और विपक्ष के तेवर देखकर लगता नहीं कि संसद में और काम होने दिया जाएगा। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘जब तक प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते और धर्मांतरण व अन्य सांप्रदायिक मुद्दों पर बहस नहीं करते, सदन को चलने नहीं दिया जाएगा।’  राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है। केंद्र सरकार बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए लाया गया बिल पास कराना चाहती है लेकिन उसके लिए उसे विपक्ष के सहयोग की जरूरत है। लेकिन विपक्ष धर्मांतरण और सांप्रदायिक बयानबाजी के मुद्दे पर बहस चाहता है।