Thursday, April 25, 2024
Homeअन्यइस महीने के आखिर तक 125 टोल प्लाजा खत्म होंगे: गडकरी

इस महीने के आखिर तक 125 टोल प्लाजा खत्म होंगे: गडकरी

नयी दिल्ली।  आम लोगों को राजमार्गों पर शुल्क चुकाने से बचाने के लिए सरकार ने कहा है कि वह फरवरी के आखिर तक देश में 125 टोल प्लाजा को समाप्त कर देगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा,‘हम कुछ राजमार्गों पर लगभग 125 प्लाजा पर टोल इस महीने के आखिर तक बंद करेंगे।’ मंत्री ने कहा कि लगभग 65 सड़क परियोजनाओं पर टोल संग्रहण पहले ही रोक दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने उन सड़क परियोजनाओं को टोल मुक्त बनाने का फैसला किया है जिनमें 50 करोड़़ रुपये से कम निवेश किया जाता है। गडकरी ने ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन आफ इंडिया- आईआईएम कोलकाता के अध्ययन के हवाले से कहा है कि इलेक्ट्रानिक टोल (ई टोल) संग्रहण प्रणाली के लागू होने से 88000 करोड़़ रुपये की बचत करने में मदद मिलेगी और इन प्लाजा पर इंतजार के समय में काफी कमी आएगी। अध्ययन में कहा गया है कि विभिन्न चैक पोस्ट पर देरी के कारण 60,000 करोड़़ रुपये बर्बाद हो हैं और इलेक्ट्रानिक टोल संग्रहण से 88000 करोड़़ रुपये की बचत हो सकती है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments