अन्य

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को धोखा दियाः मोदी

By अपनी पत्रिका

January 31, 2015

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पार्टी की रैली में कहा कि दिल्ली की जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी लेकिन वे लोग धोखेबाज निकले। श्री मोदी ने दिल्ली के कड़कड़डूमा में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव दुनिया में हिंदुस्तान की एक नई पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली इसलिए आया हूं, क्योंकि आपने मुझे बुलाया है। मुझे हर गली और मोहल्ले की सेवा करने का अवसर दीजिए। मैं केवल गद्दी पर बैठने नहीं आया हूं, मैं आपकी सेवा करने के लिए आया हूं। मैं आपका आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं। जनता एक बार गलती कर सकती है, लेकिन बार-बार नहीं। दिल्ली की 15 साल की बर्बादी को ठीक करने आया हूं, क्योंकि मैं आपका सेवक हूं। आम आदमी पार्टी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता के साथ धोखा किया। वे सरकार छोड़कर भाग गए। आप के वादों पर पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक फर्जी ऑटो रिक्शा चलाने वाला पहले कहता था आओ बैठो, फिर बाद में उतरने के पैसे लेता था। पीएम ने कहा कि हमने दिल्ली की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी औऱ विधानसभा की कसक को दिल्ली की जनता ने लोकसभा में पूरा कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी-कभार झूठ बोलना चल जाता है, लेकिन बार-बार उसको दोहराया जाना ठीक नहीं होता है। दिल्ली की सरकार चलाने के लिए तजुर्बा चाहिए। श्री मोदी ने भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी की तारीफ करते हुए कहा कि किरण बेदी के पास प्रशासन चलाने का तजुर्बा है। किरण बेदी मजबूत इरादे और मजबूत कंधों वाली महिला है। उन्होंने अपने इरादे को दोहराते हुए कहा कि मैं बयानबाजी कम करता हूं और मैं भ्रष्टाचार पर लगाम ज्यादा लगाता हूं। पीएम ने कहा कि हरियाणा और दिल्ली दोनों ही प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारें थी, लेकिन दिल्ली के लोगों के सामने पीने के पानी की समस्या थी। हरियाणा में भाजपा की सरकार बनते ही हरियाणा की सरकार ने दिल्ली को पानी दिया है। हमने हर गरीब का दरवाजा खटखटाया है। हर गरीब आदमी का बैंक खाता खोलकर उसे एक लाख रुपये का बीमा दिया है। गरीब की चिंता नारेबाजी से नहीं होती, काम करने से होती है। हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है।हम गरीबों की सेवा करने में विश्वास रखते हैं।